लखनऊ

Train: इस ट्रेन में अभी भी खाली है सीटें, फटाफट करें दिवाली-छठ की बुकिंग

Chhath Special Train: अगर आप दिवाली और छठ पर घर जाना चाहते हैं और आपको टिकट नहीं मिल रहा तो परेशान न हों। लखनऊ से चल रही इस ट्रेन में अभी भी सीटें खाली हैं, जिसमें आप जल्द बुकिंग कर सीट पा सकते हैं।

लखनऊOct 21, 2024 / 09:36 am

Sanjana Singh

diwali special train

Diwali Special Train: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के समय में ट्रेन की टिकट मिलना काफी मुश्किल है, खासकर जब आप दूसरे शहर से अपने घर जाना चाहते हैं। अगर आप भी टिकट की किल्लत से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप लखनऊ से चलने वाली इस ट्रेन पर नजर डाल सकते हैं, अगर आपको टिकट नहीं मिल रहा है, तो आप लखनऊ से चलने वाली कुछ विशेष ट्रेनों पर नजर डाल सकते हैं, जिनमें अभी भी सीटें खाली हो सकती हैं।
दीपावली, छठ पर लखनऊ से छपरा के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (02270/02269) 25 अक्टूबर से चलाई जाएगी। ट्रेन में अभी एसी चेयर कार में 300 से अधिक सीटें, जबकि एसी एग्जीक्यूटिव क्लास में सभी दिन 30 से अधिक सीटें खाली हैं। ट्रेन में 8 एसी चेयर कार लगाए जाएंगे, जबकि 1 एसी एग्जीक्यूटिव क्लास कोच लगाया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! 5 दिन के अवकाश की घोषणा, इस दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस

25 अक्टूबर से 08 नवंबर तक चलेगी यह ट्रेन

25 अक्टूबर से 08 नवंबर तक 13 फेरे के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी। लखनऊ से यह 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवंबर तक चलेगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों को प्रीमियम क्लास सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग करा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रेन में वाईफाई, रीडिंग लाइट्स और एंटरटेनमेंट सिस्टम की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें

दिवाली की छुट्टी में फेरबदल, अब 1 नवंबर नहीं बल्कि इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, दफ्तर और बैंक

लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे छपरा के लिए चलेगी

लखनऊ से वंदे भारत दोपहर 02:15 बजे चलकर 04:50 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। 6:20 बजे वाराणसी, 7:33 बजे गाजीपुर, 8:23 बजे बलिया, 8:55 बजे सुरेमनपुर और 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से यह रात में 11 बजे चलकर सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

Hindi News / Lucknow / Train: इस ट्रेन में अभी भी खाली है सीटें, फटाफट करें दिवाली-छठ की बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.