लखनऊ

तीन लाख कर्मचारी-पेंशनर्स को दीवाली बोनस और डीए बढ़ोत्तरी का गिफ्ट

Government gave a big gift:दीवाली से पहले सरकार राज्य में तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ोत्तरी का बड़ा गिफ्ट देने जा रही है। कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग उठा रहे थे। अब सीएम का अनुमोदन मिलते ही आदेश जारी हो जाएगा।

लखनऊOct 24, 2024 / 08:39 am

Naveen Bhatt

तीन लाख पेंशनर्स और कर्मचारियों को दीवाली बोनस व डीए बढ़ोत्तरी की सौगात मिलने वाली है

Government gave a big gift:दीपावली से पहले सरकार उत्तराखंड में तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है। बीते 18 अक्तूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उनके समक्ष ये महत्वपूर्ण मांगें रखी थी। मांगों में दीवाली पर महंगाई भत्ते को बढ़ाने और बोनस भुगतान आदि शामिल थे। इस मामले में वित्त मंत्री की मुहर लग गई है। राज्य सरकार दीवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस के रूप में 7000 रुपये देती है। कर्मचारियों को 1800 से 4800 रुपये ग्रेड पे पर यह लाभ दिया जाता है। वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बताया कि बोनस और महंगाई भत्ते की फाइल मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए भेज दी गई है। जल्द ही मंजूरी की संभावना है। सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी का माहौल है।

53 फीसद हो जाएगा डीए

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार भी डीए का लाभ दे चुकी है। इसके बाद राज्य में भी कर्मचारियों में डीए की सुगबुगाहट बढ़ गई है। अभी राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी है। तीन फीसदी डीए बढ़ने पर यह 53 फीसदी हो जाएगा। कर्मचारियों को डीए का लाभ जुलाई माह से मिलेगा। माना जा रहा है कि सरकार जुलाई से अक्तूबर माह तक डीए एरियर के रूप में देगी जबकि नवंबर माह से नकदीकरण के रूप में भुगतान कर सकती है। इससे कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह सात सौ रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें:- छात्रा से रेप कर भाग रहे मुस्लिम शिक्षक को भीड़ ने घेरकर पीटा, मच गया हंगामा

जल्द जारी होगा आदेश

सीएम के निर्देश पर कर्मचारियों के डीए बढ़ोत्तरी और बोनस की फाइल वित्त विभाग ने आगे बढ़ा दी थी। दरअसल, सीएम धामी ने परिषद की मांगों पर कार्यवाही का विश्वास दिलाते हुए वित्त विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया गया। वित्ती मंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी थी। अब सीएम का अनुमोदन मिलते ही बोनस और तीन फीसद डीए बढ़ाने का आदेश लागू हो जाएगा। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी का माहौल है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / तीन लाख कर्मचारी-पेंशनर्स को दीवाली बोनस और डीए बढ़ोत्तरी का गिफ्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.