scriptवोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को करें जागरुक: मंडलायुक्त | Divisional Commissioner Dr Roshan Jacob directs to increase voting percentage in Lok Sabha elections | Patrika News
लखनऊ

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को करें जागरुक: मंडलायुक्त

लोकसभा चुनाव को लेकर मंडलायुक्त ने सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश, जल्द ख़त्म करें सभी काम।

लखनऊMar 22, 2024 / 07:48 am

Ritesh Singh

Meeting on Lok Sabha elections

Meeting on Lok Sabha elections

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी को बुलाकर बैठक कर लोगों को जागरुक करने की पहल करें। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराने के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।
यह भी पढ़ें

Lucknow University PHD Admission : PHD के नौ विषयों की कट ऑफ जारी

मण्डलायुक्त ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का पूर्व में ही निरीक्षण करते हुये सावधानी बरतें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण समय गुणवत्तापूर्वक कराया जाये।
यह भी पढ़ें

Transport Corporation Holi Alert : होली पर शत-प्रतिशत ‘on-road’ होंगी परिवहन निगम की बसें

मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, रेम्प व वाहनों की उपलब्धता, शौचालय की नियमित साफ-सफाई, व्हीलचेयर आदि व्यवस्था समय से पूर्व ही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण प्राथमिकता पर करे। निरीक्षण के दौरान बूथों पर अगर किसी प्रकार की कमियां मिलती हैं तो उसको तत्काल चुस्त-दुरुस्त कराया जाए। सभी बूथों के लिए चेक बिंदु बनाकर कराए।
यह भी पढ़ें

सफरनामा – 7 साल: मोदी के विजन को ही योगी ने बनाया अपना मिशन

उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के निरंतर पुनरीक्षण का कार्य कराते हुए, वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य भी कराते रहे। जिससे वोटिंग के दिन किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभी सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Lucknow / वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को करें जागरुक: मंडलायुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो