लखनऊ

उत्तराखंड में भयंकर तबाही, टनकपुर- पूर्णागिरि मार्ग पर नाले में बह गई कार, एक बच्ची की मौत

उत्तराखंड में टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर एक मैक्स गाड़ी बरसाती नाले में बह गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

लखनऊAug 09, 2024 / 05:26 pm

Anand Shukla

Disaster in Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश कहर जारी है। भारी बारिश से चंपावत टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर एक मैक्स गाड़ी बरसाती नाले में बह गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय मैक्स गाड़ी में 9 लोग बैठे थे, जिसमें से एक बच्ची भी थी।बरसाती नाले में डूबने से 1 बच्ची की मौत हो गई, जबकि 2 यात्री मिसिंग हैं। उनकी तलाश जारी है। सभी लोग उधमसिंह नगर जिले के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं।

बरसाती नाले की नपेट में आ गई गाड़ी

टनकपुर से पूर्णागिरि धाम को जाने वाली सड़क पर किरोड़ा नाला बहता है। शुक्रवार सुबह तेज बारिश की वजह से नाला उफान पर आ गया। सड़क के ऊपर से गुजर रही मैक्स गाड़ी अचानक से बरसाती नाले की चपेट में आ गई। देखते-देखते वाहन नाले के तेज बहाव में बहने लगा। गाड़ी को बहता देख लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम आकाश जोशी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया।

पोकलैंड मशीन से 3 यात्रियों को बाहर निकाला गया

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर 7 यात्रियों को बरसाती नाले से बाहर निकाला, जिसमें से 3 लोगों को एसडीआरएफ ने पोकलैंड मशीन की मदद से नाले से बाहर निकाला। लेकिन एक बच्ची की मौत हो गई। अभी भी दो लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।
एसडीएम आकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चंपावत टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर एक मैक्स गाड़ी अचानक बरसाती रपटे की चपेट में आकर बह गई है। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 7 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन एक बच्ची की मृत्यु हो गई

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड में भयंकर तबाही, टनकपुर- पूर्णागिरि मार्ग पर नाले में बह गई कार, एक बच्ची की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.