सैनिक स्कूलों और मिलिट्री स्कूलों से पढ़ाई करने पर सेना में नौकरी में बेहद आसानी रहती है। इसमें एनडीए के तहत तीनों सेनाओं में अधिकारी रैंक की नौकरियां मिलती हैं। लेफ्नेंट, सब लेफ्टीनेंट और फ्लाइंग अधिकारी समेत कई बड़ी पोस्ट की योग्यताओं के लिए होते हैं।