लखनऊ

मिलिट्री और सैनिक स्कूल में है अंतर, सेना के इन बड़े पदों पर आसानी से मिलती नौकरी, जानें Admission अपडेट

Admission Update Military Sainik School: मिलिट्री और सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने से बच्चों का करियर बचपन से ही सेट और सेक्योर हो जाता है। दोनों स्कूलों के प्रवेश प्रक्रिया, पढ़ाई और नौकरियों में भी अंतर होता है।

लखनऊJun 13, 2022 / 11:34 am

Snigdha Singh

Difference Between Military and Sainik School Admission Update

मिलिट्री और सैनिक स्कूल में बच्चों के प्रवेश काफी कठिन होता है। लेकिन पढ़ाई के बाद उतनी ही आसानी से सेना में बड़े पदों पर नौकरी भी आसानी से मिलती हैं। मिलिट्री स्कूलों में रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इन स्कूल में बच्चों को सैन्य सेवाओं के लिए तैयार किया जाता है। इसी तरह सैनिक स्कूल राज्य सरकार चलाती हैं। इन स्कूलों के एडमिशन की अपडेट जल्द ही आने वाली है। यदि आप भी अपने बच्चों का प्रवेश कराना चाहते हैं तो अभी से तैयार हो जाए। प्रवेश परीक्षा के लिए भी कड़ी तैयारी की जरूरत है। यहां सिर्फ लड़कों का ही एडमिशन कराया जा सकता है।
सैनिक स्कूलों और मिलिट्री स्कूलों से पढ़ाई करने पर सेना में नौकरी में बेहद आसानी रहती है। इसमें एनडीए के तहत तीनों सेनाओं में अधिकारी रैंक की नौकरियां मिलती हैं। लेफ्नेंट, सब लेफ्टीनेंट और फ्लाइंग अधिकारी समेत कई बड़ी पोस्ट की योग्यताओं के लिए होते हैं।
यह भी पढ़े – मिलिट्री स्कूल में एडमिशन का मतलब बच्चे को नौकरी में आसानी, आप भी जानिए एडमिशन के नियम

यह भी पढ़े – सैनिक स्कूल से सेना में अफसर रैंक तक की नौकरियों में होती है आसानी, फीस भी कम, ये Admission प्रक्रिया

Hindi News / Lucknow / मिलिट्री और सैनिक स्कूल में है अंतर, सेना के इन बड़े पदों पर आसानी से मिलती नौकरी, जानें Admission अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.