देश में अधिकतर लोगों ट्रेन में सफर करते हैं क्योंकि इसमें सफर करना सुविधाजनक और आसान होता है। भारत के सभी 8 हजार से अधिक रेलवे स्टेशन हैं सभी को अलग-अलग भागों में बांटा गया है। आप जब भी ट्रेन से कही जाते है तो जरूर सुनने को मिलता है स्टेशन, टर्मिनल या सेंट्रल आपको बता दे की इन सब मे अंतर होता है। आज हम आपको इनसब मे अंतर बताने वाले है।
यह भी पढ़े – उदयपुर घटना में फिर सुर्खियों में आई दावते इस्लामी, खुफिया ने शुरू की जांच, क्या है कानपुर कनेक्शन सेंट्रल रेलवे स्टेशन हम उस स्टेशन को कहते हैं जहां से आप कई रूट की ट्रेन ले सकते हैं। भारत में 5 सेंट्रल स्टेशन हैं। मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, त्रिवेंद्रम सेंट्रल, मैंगलोर सेंट्रल और कानपुर सेंट्रल हैं।
टर्मिनल कहें या टर्मिनस रेलवे स्टेशन कहें दोनों एक ही है। मुख्यरूप से टर्मिनल रेलवे स्टेशन हम उस स्टेशन को कहते हैं जहां से आगे ट्रेनें नहीं जाती हैं। वर्तमान में देश में 27 रेलवे टर्मिनल हैं. उदाहरण के तौर पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कोच्चि हार्बर टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस, भावनगर टर्मिनल, कोचीन हार्बर टर्मिनस आदि हैं।
जिस स्टेशन पर कम से कम तीन रेल लाइनें आकर मिलती हैं, उन्हें जंक्शन कहा जाता है. भारत में मथुरा जंक्शन से सर्वाधिक 7 रूट की ट्रेनें गुजरती हैं। हावड़ा जक्शन, गोरखपुर जंक्शन आदि हैं।
स्टेशन से एक रेलवे लाइन सीधे एक ही दिशा में होकर गुजरती है। देशभर में 8 हजार से अधिक स्टेशन है। यह भी पढ़े – महंगाई का डबल धमाकाः महंगे सिलेंडर के साथ नए कनेक्शन के लिए और देने होंगे 900 रुपये