लखनऊ

इन शुभकामना संदेश के साथ दें धनतेरस की बधाई

Dhanteras Badhai Sandesh Wishes and Status- धनतेरस (Dhanteras) धन और ऐश्वर्य के शौर्य का प्रतीक माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीदारी शुभ होती है। सोना-चांदी के साथ ही नए सामानों की खरीदारी करना भी अच्छा माना गया है।

लखनऊOct 26, 2021 / 05:45 pm

Karishma Lalwani

Dhanteras Badhai Sandesh Wishes and Status

लखनऊ. Dhanteras Badhai Sandesh Wishes and Status. धनतेरस (Dhanteras) धन और ऐश्वर्य के शौर्य का प्रतीक माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीदारी शुभ होती है। सोना-चांदी के साथ ही नए सामानों की खरीदारी करना भी अच्छा माना गया है। इस बार धनतेरस मंगलवार दो नवंबर को है। ऐसे शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को कुछ इस तरह से शुभकामनाएं दे सकते हैं।
नवरात्रि (Navratri) और दशहरा (Dussehhra) के बाद हम दिवाली की तैयारियों में लग जाते हैं। दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस आता है। समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का जनक भी कहा जाता है।
धनतेरस बधाई संदेश

धनतेरस पर आप कुछ इस तरह से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं।

लक्ष्मी जी का नूर आप पर बरसे
सब आपसे मिलने को तरसे
माता रानी आपको दे इतनी दौलत
कि आप चिल्लर पाने को तरसें
शुभ धनतेरस
माँ लक्ष्मी से एक प्रार्थना हैं
धन बरसे या न बरसे
पर कोई रोटी को ना तरसे

आपके घर में धन की बारिश हो
लक्ष्मी जी का वास हो
सब संकटों का नाश हो
सुख शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस
लक्ष्मी जी कृपा आप पर और
आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ

लक्ष्मी जी का नूर आप पर बरसे
सब आपसे मिलने को तरसे
माता रानी आपको दे इतनी दौलत
कि आप चिल्लर पाने को तरसें
शुभ धनतेरस
माँ लक्ष्मी से एक प्रार्थना हैं
धन बरसे या न बरसे
पर कोई रोटी को ना तरसे

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले जमकर खरीदिये सस्ता सोना, खुल गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, जानें किस रेट में सोना बेच रही सरकार
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में लखनऊ से अंडमान निकोबार का लें आनंद, आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया ब्रेथटेकिंग अंडमान टूर पैकेज

Hindi News / Lucknow / इन शुभकामना संदेश के साथ दें धनतेरस की बधाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.