लखनऊ

डीजीपी के सात रत्न, यूपी में रोकेंगे अपराध

यूपी के नए डीजीपी ओपी सिंह ने बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने के लिए सात सीनियर अफसरों की एक नई टीम बनाई है।

लखनऊFeb 20, 2018 / 02:52 pm

आकांक्षा सिंह

लखनऊ. यूपी के नए डीजीपी ओपी सिंह ने बढ़ते अपराधों को नियंत्रित करने के लिए सात सीनियर अफसरों की एक नई टीम बनाई है। ये टीम हर 15 दिन में बैठक करेगी और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगी। समीक्षा बैठक में डीजीपी ने पाया कि बहुत से जिलों के अधिकारी अपराध पर सही से निगरानी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपने विश्वस्त अफसरों की टीम गठित करने का फैसला किया।


डीजीपी के सात रत्न
डीजीपी ने जिन सात अफसरों को नामित किया गया है उनमें मुख्य रूप से अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी आरके विश्वकर्मा को टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा एडीजी आदित्य मिश्र, अंजू गुप्ता, आषुतोष पांडेय के अलावा आईजी असीम अरुण, एसपी अभिषेक सिंह और मोहम्मद इमरान को इस टीम में रखा गया है।


सब कमेटी भी गठित
डीजपी ने अपनी सात सदस्यीय टीम की मदद के लिए 12 सदस्यीय उप कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी अपराधों की निगरानी और उसकी रिपोर्ट तैयार करने का काम करेगी। इस कमेटी में एडीजी कमल सक्सेना, बीके मौर्य, बृजभूषण, वितुल कुमार के अलावा आईजी ए. सतीश गणेश, नवनीत सिकेरा, विजय प्रकाश, अमिताभ यश और डीआईजी आषुतोष कुमार, एसपी शैलेश पांडेय, अरविन्द्र चतुर्वेदी और राहुल श्रीवास्तव को रखा गया है।

यह भी पढ़ें

पहली बार माँ बनने जा रही हैं, जानिए आपको कैसे मिलेंगे पांच हजार


क्यों जरूरत पड़ी इस टीम की
यूपी में बढ़ रहे अपराधों को रोकने और पुलिस की छवि सुधारने के लिए डीजीपी ने अपनी यह कवायद शुरू की है। बताते चलें कि बीते कई महीनों से यूपी में अपराधों को लेकर विरोधी दल हमलावर हो गया था। उनका आरोप था कि यूपी में हत्या, डकैती और बलात्कार के मामले बढ़े हैं। यूपी पुलिस बड़े गैंगवारों को भी खत्म करना चाह रही है। इसलिए डीजपी ने इस टीम का गठन किया।

यह भी पढ़ें

सूट-बूट में होगी यूपी पुलिस, मर्सिडीज में आएंगे निवेशक

Hindi News / Lucknow / डीजीपी के सात रत्न, यूपी में रोकेंगे अपराध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.