लखनऊ की हृदयस्थली चौक में साहित्य सूर्य अमृत लाल नागर और स्व. लालजी टंडन ने होली बारात की परंपरा शुरू की थी। होली की रंगारंग बारात गंगा-जमुनी तहजीब की एक ऐसी परंपरा है, जो आज तक निभाई जा रही है। इसमें विधायक, सांसद, पूर्व राज्यपालों ने भी शिरकत की है। होली बारात में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने शामिल होकर होली की शुभकामनाएं दी।
यह बारात कोनेश्वर मंदिर से निकली और खुनखुन जी रोड चौराहा, कमला नेहरू मार्ग, विक्टोरिया स्ट्रीट, मेफेयर तिराहा होते हुए अकबरी गेट, चौक से होकर मुन्नू लाल धर्मशाला पर समाप्त हुई।