लखनऊ

पसमांदा मुस्लिमों को डिप्टी सीएम केशव मौर्य का संदेश, एक बार BJP पर भरोसा कर के देखें

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज ने सब पर भरोसा करके देख लिया है, अब एक बार भाजपा पर भी यकीन करके देखें। जिन लोगों ने मुसलमानों का इस्तेमाल किया है, उन्हें अब सबक सिखाना है।

लखनऊOct 19, 2022 / 09:53 am

Jyoti Singh

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) मंगलवार को उप्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित पसमांदा मुस्लिम जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला। मौर्य ने तीनों ही पार्टी पर मुसलमानों को पिछड़ा बनाए रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि पसमांदा (पिछड़ा) मुस्लिम समाज ने सब पर भरोसा करके देख लिया है, अब एक बार भाजपा पर भी यकीन करके देखें। उन्होंने कहा कि आपने कभी सपा, कभी बसपा तो कभी कांग्रेस को वोट देकर मजबूत किया। वे आपके सहयोग से राजनीति के ऊंचे मुकाम पर पहुंचे। यहां से जाने के बाद आप ईमानदारी से हिसाब लगाइएगा कि वास्तव में जो लोग अभी तक आपका वोट लेकर राज करते थे, उन्होंने आपके साथ क्या किया?
कहा, जहर फैलाकर मुसलमानों को भाजपा से दूर रखने का किया काम

डिप्टी सीएम ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि इन पार्टियों ने सिर्फ जहर फैलाकर मुसलमानों को भाजपा से दूर रखने का काम किया है। इन्होंने जान बूझकर पसमांदा मुस्लिम समाज को पीछे छोड़ने का काम किया है। उनका यही सोचना था कि आप मुसीबत से जूझते रहें और जब वोट देने की बात आएगी तब कोई जहरीला बयान देकर आपका वोट हासिल कर लेंगे। उसके बाद फिर उन्हें उनके हाल पर छोड़ देंगे। मौर्य ने कहा कि हम आपके पहरेदार बन कर सच्चे सेवक की तरह आपकी सेवा करेंगे। उन्होंने आने वाले हर चुनाव का हवाला देते हुए मुसलमानों से आह्वान किया कि आपने सब पर भरोसा कर के देखा, अब एक बार भाजपा पर भी यकीन कर के देख लें। जिन लोगों ने मुसलमानों का इस्तेमाल किया है, उन्हें अब सबक सिखाना है।
यह भी पढ़े – नोएडा अथॉरिटी का सख्त फैसला, नक्शे के विपरीत निर्माण कराने पर सीधे सीज होगी प्रॉपर्टी

विपक्ष से पूछें मुसलमानों के घर में मुफ्त शौचालय क्यों नहीं बना : मौर्य
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस सम्मेलन के बाद खुद को मुसलमानों का ठेकेदार समझने वाले राजनीतिक दलों में खलबली शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तो यह झांकी है अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब हर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में पसमांदा मुसलमानों को लेकर ऐसे कार्यक्रम होंगे, तब इनका क्या हाल होगा। उन्होंने पसमांदा मुसलमानों से कहा कि आप सभी कुछ सवाल चुनकर रख लें। जब आपको विपक्ष भाजपा से जुड़ने पर भड़काने का काम करे तो यही सवाल करें औश्र उनसे जवाब मांगे। विपक्ष से पूछें कि जब उनकी पार्टी सत्ता में थी तब मुसलमानों के घर में मुफ्त शौचालय क्यों नहीं बना, मुफ्त गैस कनेक्शन क्यों नहीं पहुंचा और आयुष्मान योजना का लाभ क्यों नहीं दिया गया?
प्रदेश में पसमांदा वर्ग मुस्लिमों की कुल आबादी में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी

इस दौरान प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पसमांदा मुसलमानों के उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने मुसलमानों का शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान तो किया ही है, आने वाले समय में उनका राजनीतिक उत्थान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज हमेशा से पिछड़ा रहा है। यह मुस्लिम समाज का एक अहम अंग है और उसका सशक्तिकरण किए बगैर मुस्लिम कौम को सशक्त नहीं किया जा सकता। सरकार मुसलमानों को तरक्की के मंच पर लाकर उन्हें आगे बढ़ाने के मकसद से काम कर रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में पसमांदा यानी पिछड़ा वर्ग मुस्लिमों की कुल आबादी में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़े – मुलायम सिंह के नन्हें समर्थक से मिले अखिलेश यादव, सारा खर्चा उठाने का किया वादा

Hindi News / Lucknow / पसमांदा मुस्लिमों को डिप्टी सीएम केशव मौर्य का संदेश, एक बार BJP पर भरोसा कर के देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.