लखनऊ

उत्तराखंड में UCC बिल पास होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य उत्तराखंड UCC कानून लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूसीसी लागू होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊFeb 08, 2024 / 10:35 am

Anand Shukla

उत्तराखंड विधानसभा में लंबी चर्चा के बाद बुधवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC बिल बहुमत से पास कर दिया गया। इसी के साथ उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस बिल की चारों तरफ चर्चा हो रही है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पड़ोसी राज्य में ‘यूसीसी’ लागू होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने समाचार एजेंसी ‘ANI’ से बात करते हुए कहा कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जनता को बधाई देता हूं। इसकी बहुत लंबे समय से मांग थी। समय आने पर उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार का माहौल देखने को मिलेगा। वहींं, आरएलडी के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि एनडीए में सभी का स्वागत है।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
UCC लागू करने वाला उत्तराखंड बना पहला राज्य
बता दें कि मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन में यूसीसी बिल को पेश किया था और फिर इस पर चर्चा शुरू हुई। यूसीसी बिल पर दो दिन चर्चा होने के बाद बुधवार को इसे बहुमत से पारित कर दिया गया है। विधानसभा से पास होने के बाद यूसीसी बिल अब कानून बन गया है। इसी के साथ यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है।
यह भी पढ़ें

रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के धूप में नहीं जलेंगे पांव, मार्ग पर बिछेगी जूट की कारपेट

Hindi News / Lucknow / उत्तराखंड में UCC बिल पास होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.