लखनऊ

UP Global Investors Summit: ब्रजेश पाठक बोले- यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा विस्तार

UP Global Investors Summit : ब्रजेश पाठक बोले- पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के संचालन से मिलेगी रफ्तार।

लखनऊFeb 12, 2023 / 10:10 am

Ritesh Singh

,,

यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। आधुनिक इलाज की सुविधाएं से अस्पताल लैस किए जा रहे हैं। किडनी, लिवर समेत दूसरे अंगों का सफल ट्रांसप्लांट हो रहा है। रोबोटिक सर्जरी शुरू हो गई है।आबादी के लिहाज से स्वास्थ्य सेवाओं को और विस्तार देने की आवश्यकता है। यह बात उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इन्वेस्टर समिट में हेल्थ सेक्टर पर हुई चर्चा में कही ।
यह भी पढ़ें

Global Investors Summit 2023: केशव प्रसाद मौर्य बोले- यूपी सरकार देगी निवेशकों को सुरक्षा कवच

मरीजों के लिए आएं निवेशक : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को किफायती और आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने में निवेशक आगे आएं। पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों का संचालन की पॉलिसी बनाई गई है। इसे लागू किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। मौजूदा समय में 35 राजकीय मेडिकल कॉलेजों का संचालन हो रहा है। जबकि 30 निजी मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

global investors summit

2023: मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शायराना अंदाज में किया प्रधानमंत्री का स्वागत

सरकारी अस्पताल भी चलेंगे पीपीपी मोड पर : ब्रजेश पाठक

जल्द ही 14 जिलों में मेडिकल कॉलेजों के संचालन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। बाकी जिलों में मेडिकल कॉलेज का काम अंतिम दौर में है। प्रयोग के तौर पर सरकारी अस्पतालों को भी पीपीपी मोड पर चलाने की प्रक्रिया चल रही है। इसका फायदा सीधे मरीजों को मिलेगा। हेल्थ एटीएम अस्पतालों में लगाए जा रहे हैं। इससे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज समेत दूसरी बीमारियों को शुरुआत में पकड़ने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

राजनाथ सिंह बोले – यूपी में ब्रह्मोस ही नहीं आने वाले समय में बनेंगे सैटेलाइट

गांव का हो रहा तेजी से विकास

डिप्टी सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास किया जा रहा है। सड़क, बिजली, पानी व यातायात की व्यवस्था दुरुस्त की गई है ताकि निवेशकों को असुविधा से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें

बिना डरे करें निवेश

प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। निवेशक बिना किसी भय के निवेश कर सकते हैं। सरकार निवेशकों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट अस्पताल खोलने की राह आसान बनाई है। क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लागू किया। इसके तहत अस्पतालों का पंजीकरण ऑनलाइन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिखेगी उत्तर प्रदेश के विकास की नई कहानी

गरीब मरीजों के लिए चल रही योजनाएं:ब्रजेश पाठक

गरीब मरीजों के लिए आयुष्मान योजना चल रही है। अधिक से अधिक प्राइवेट अस्पताल योजना के तहत पंजीकृत हो। इसमें मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। इसका भुगतान सरकार करती है।

Hindi News / Lucknow / UP Global Investors Summit: ब्रजेश पाठक बोले- यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा विस्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.