लखनऊ

Delivery Boy Murder: मुंबई में हो रही थी खोजबीन, हत्यारोपी गजानन ने बाराबंकी में किया सरेंडर

Delivery Boy Murder: लखनऊ में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गजानन की लोकेशन मुंबई में खोजी जा रही थी। अब गजानन ने पुलिस को चकमा देकर बाराबंकी में सरेंडर कर दिया और वहीं से जेल भेज दिया गया।

लखनऊOct 03, 2024 / 08:07 am

Prateek Pandey

हत्यारोपी गजानन ने बाराबंकी में किया सरेंडर

Delivery Boy Murder: डिलीवरी ब्वॉय हत्याकांड के आरोपी गजानन ने बाराबंकी में सरेंडर कर दिया है। अभी तक पुलिस उसे मुंबई में खोज रही थी।

चिनहट पुलिस का दावा फेल

चिनहट पुलिस ने हत्या के बाद गजानन की लोकेशन मुंबई में होने का दावा किया था। यह जानकारी देते हुए कि वह वारदात के बाद वहीं पर भागकर चला गया था जबकि पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। वहीं दूसरी ओर सह-आरोपी आकाश की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी का दावा किया गया था, जिसके लिए अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी।
यह भी पढ़ें

जब तक डीएम साहिबा…स्कूल में प्रिंसिपल की आत्महत्या से हड़कंप, 18 पेज के सुसाइड नोट में बताया पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

गोरखपुर के उरूवा सहुआपार गांव का रहने वाला गजानन अपने साथी शिवम के मोबाइल से फ्लिपकार्ट से दो मोबाइल ऑर्डर किए थे। जब डिलीवरी ब्वॉय भरत कुमार सतरिख में डिलीवरी देने आया, तो गजानन ने उससे मोबाइल लूट लिया और आकाश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने भरत का शव एक बैग में डालकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। आकाश को घटना के बाद गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।
गजानन को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में अर्जी दायर की जाएगी ताकि हत्या के मामले में उससे पूछताछ की जा सके। -शशांक सिंह, पुलिस उपायुक्त

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Delivery Boy Murder: मुंबई में हो रही थी खोजबीन, हत्यारोपी गजानन ने बाराबंकी में किया सरेंडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.