उदघाटन उड़ान पर भारी डिस्काउंट
यूकाड़ा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत के मुताबिक पिथौरागढ़-दिल्ली के बीच विमान सेवा के शुभारंभ पर यात्रियों को 2499 रुपये में यात्रा का ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद विमान सेवा का किराया सात हजार से अधिक होगा। कंपनी की वेबसाइट में 14 नवंबर से टिकट बुकिंग पर किराया 7447 रुपये दिखाया गया है। ऐसे में लोग उदघाटन उड़ान पर हवाई यात्रा का बेहद कम दाम में आनंद उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें:-
yellow alert:आज बदलेगा मौसम, तीन जिलों में बारिश के साथ कड़केगी बिजली, ठंड शुरू पर्यटन को बढ़ावा देना मकसद
उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला पर्यटन और सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलास, ओम पर्वत, मुनस्यारी, धारचूला सहित तमाम विश्व विख्यात स्थल हैं। सालाना लाखों की तादात में सैलानी इस जिले में पहुंचकर नैसर्गिग सुंदरता का आनंद उठाते हैं। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मुताबिक सात नवंबर से पिथौरागढ़ और दिल्ली के बीच एलाइंस एअर कंपनी की 42 सीटर विमान सेवा शुरू होगी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।