बच्चों को अकेले नहीं छोड़ने की अपील
खूंखार तेंदुआ बीते रविवार शाम पुर्वाल गांव में घर के आंगन में खेल रहे तीन वर्ष के मासूम राज को उठाकर ले गया था। खोजबीन के बाद राज का शव घर से सौ मीटर दूर झड़ियों में मिला था। डीएफओ पुनीत तोमर के मुताबिक सोमवार को तेंदुए को मारने के आदेश मिल चुके हैं, जिसके बाद शिकार जॉय हुकिल और गंभीर सिंह भंडारी को गांव में तैनात कर दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को अकेले नहीं छोड़ने की अपील की है। ये भी पढ़ें:- विदेशों में साइबर ठगों को बेच दिए 20 हजार सिम कार्ड, हैरान कर देगा मामला