जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस (UP Police) के आपातकाल सेवा डायल 112 वाट्सएप नंबर पर 29 अप्रैल को देर शाम को किसी अज्ञात नंबर से एसएमएस आया, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई। इस धमकी में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के पास चार दिन बचे हैं, इसलिए इन चार दिनों में मेरा जो करना है कर लो, 5वें दिन वह सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मार देगा।
यह भी पढ़ें
सीएम योगी का बड़ा फैसला, गंभीर कोरोना मरीजों को मुफ्त मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन
मैसेज भेजने वाले तो तलाश रही एसटीएफ
सीएम योगी (CM Yogi) को धमकी का मामला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। डायल 112 के ऑपरेशन कमांडर कंट्रोल रूम अंजुल कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मैसेज भेजने वाले अज्ञात नंबर धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर धमकी देने वाले अज्ञात शख्स को पुलिस तलाश रही है। इस काम में स्थानीय पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया है।