अलग-अलग रंगों से अलग-अलग कोड फास्टैग वॉलेट बैलेंस के लिए अलग-अलग रंग व कोड तय किए गए हैं। जैसे ग्रीन कलर से पता चलता है कि बैलेंस काफी है। ऑरेंज कलर का मतलब बैलेंस बढ़ाने की जरूरत है। वहीं अगर रेड कलर है तो इसका मतलब है कि ये ब्लैकलिस्ट में चला गया है और इसे तुरंत रिचार्ज करने की जरूरत है। ऑरेंज कलर कोड होने पर आप मोबाइल ऐप के जरिए इसे तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप टोल प्लाजा पर हैं तो यहां पर भी पॉइंट ऑफ सेल (PoS) पर तत्काल रिचार्ज की सुविधा दी गई है।
गाड़ी के नंबर से चेक करें बैलेंस भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण ने फास्टैग से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन माय फास्टैग ऐप (My FASTag App) में बैलेंस चेक करने का नया फीचर जोडा है। आपको बैलेंस चेक करने के लिए बस अपनी गाड़ी का नंबर डालना होगा। इससे आपको तुरंत बैलेंस पता चल जाएगा।