लखनऊ

Crime News:बहू ने की ससुर से पांच करोड़ रुपये ऐंठने की साजिश, मुकदमा दर्ज

Crime News:एक महिला ने अपने ससुर से पांच करोड़ रुपये ऐंठने की साजिश रच डाली। इसके लिए उसने फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए। मामले का खुलासा होने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी महिला और चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लखनऊJan 19, 2025 / 01:15 pm

Naveen Bhatt

देहरादून में महिला और एक चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है

Crime News:सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर ने अपनी पुत्रवधू और एक चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पंजाब के मोहाली निवासी सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर नरेंद्र कुमार ने अपनी पुत्रवधू और उत्तराखंड के देहरादून के निजी अस्पताल के डॉक्टर पर फर्जीवाड़े के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। नरेंद्र कुमार का आरोप है कि उनकी पुत्रवधू ने उन्हें घरेलू हिंसा के मामले में फंसाने के लिए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाई। दिल्ली के एक फिजियोथेरेपी क्लीनिक के भी पर्चे बनवाए गए। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह के मुताबिक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर नरेंद्र कुमार ने अपनी पुत्रवधू ईशा भगत और डॉ. संजय चौधरी के खिलाफ रपट लिखवाई है। नरेंद्र कुमार के मुताबिक उनके बेटे जयंत कुमार और ईशा भगत का विवाह 22 सितंबर 2022 को दिल्ली में हुआ था। शादी के कुछ ही माह बाद ईशा भगत ससुराल छोड़कर पंचकुला चली गई। उनके अनुसार, तलाक का नोटिस भेजे जाने के बाद ईशा ने उनके परिवार को धमकाने का काम किया।

दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया था केस

सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर नरेंद्र कुमार के मुताबिक पुत्रवधू ने फर्जी मेडिकल दस्तावेज और एक्स-रे रिपोर्ट के माध्यम से घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का झूठा केस दर्ज कराया था। इन दस्तावेजों में देहरादून के एक निजी अस्पताल और दिल्ली स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर के नाम शामिल हैं। यह साजिश उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर पांच करोड़ रुपये की अवैध मांग करने और 2.50 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता वसूलने के लिए की गई है। ईशा भगत ने डॉ. संजय चौधरी के साथ मिलकर फर्जी ओपीडी पर्चियां तैयार कीं और इनका प्रयोग पुलिस व कोर्ट को गुमराह करने के लिए किया।
ये भी पढ़ें- इस ऑटो चालक ने बचाई सैफ अली खान की जिंदगी, जानें कौन है भजन राणा

Hindi News / Lucknow / Crime News:बहू ने की ससुर से पांच करोड़ रुपये ऐंठने की साजिश, मुकदमा दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.