चयनित हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यू० पी०आई के माध्यम से जमा करने की सुविधा दी गयी है। धनराशि हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया और यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में भी जमा कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक कवर को जारी बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित करना होगा।
यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव, कार्यपालक अधिकारी एस०पी० तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि अन्तिम तिथि तक धनराशि जमा न करने की स्थिति में ऐसे हज-2024 के चयनित हज यात्रियों का चयन निरस्त कर दिया जायेगा।