scriptहज यात्रियों को किस्त जमा करने की आखिरी तारीख में हुआ बदलाव , जल्द जमा करें धनराशि | Date for depositing second installment for Haj pilgrims extended to 28 March | Patrika News
लखनऊ

हज यात्रियों को किस्त जमा करने की आखिरी तारीख में हुआ बदलाव , जल्द जमा करें धनराशि

हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जल्द जमा करें।

लखनऊMar 23, 2024 / 12:09 am

Ritesh Singh

Hajj-2024 Yatra

Hajj-2024 Yatra

हज कमेटी ऑफ इण्डिया के माध्यम से सकुर्लर-16 जारी किया गया है जिसमें हज-2024 के चयनित हज यात्री जो अपनी द्वितीय किस्त रु 1,70,000/- जमा नहीं कर सके हैं, उनके लिए आखिरी तारीख 18 मार्च, 2024 से बढ़ाकर 28 मार्च, 2024 कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें

Video: लखनऊ में लड़कियों की जमकर मारपीट देखें वीडियो

चयनित हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यू० पी०आई के माध्यम से जमा करने की सुविधा दी गयी है। धनराशि हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया और यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में भी जमा कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक कवर को जारी बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित करना होगा।
यह भी पढ़ें

Transport Corporation Holi Alert : होली पर शत-प्रतिशत ‘on-road’ होंगी परिवहन निगम की बसें

यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव, कार्यपालक अधिकारी एस०पी० तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि अन्तिम तिथि तक धनराशि जमा न करने की स्थिति में ऐसे हज-2024 के चयनित हज यात्रियों का चयन निरस्त कर दिया जायेगा।

Hindi News / Lucknow / हज यात्रियों को किस्त जमा करने की आखिरी तारीख में हुआ बदलाव , जल्द जमा करें धनराशि

ट्रेंडिंग वीडियो