उन्होंने कहा, “सरकार को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर उनके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मृतक के परिवार से किसी एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाए और सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि भी दे।”
अमन गौतम की मौत पर सियासत तेज
कांग्रेस प्रदेश अजय राय ने पुलिस की उस बात से इत्तेफाक नहीं रखा, जिसमें कहा गया है कि अमन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। राय ने कहा, निराधार है, आखिर हार्टअटैक से मौत कैसे हो सकती है? क्योंकि, मृतक ने कभी दवाई नहीं खाई। डॉक्टरों द्वारा उनका कोई इलाज नहीं चल रहा था।पुलिस कस्टडी में युवक की मौत
बता दें कि लखनऊ मामले में मृतक की पत्नी का दावा है कि उसके पति की मौत पुलिस कस्टडी में हुई। पत्नी का आरोप है कि एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा उसके पति की पिटाई की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि अमन कुमार गौतम की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें