नई फसल आने से सस्ती हुई दालें
आपको बता दें कि अरहर दाल लखनऊ में नागपुर, कटनी और अकोला की थोक मंडियों से आती है। अब अरहर दाल की नई फसल राजधानी आ गई है। इससे अरहर की अव्वल दाल पुखराज के दाम घटे हैं। पांच दिसंबर को थोक में 158 रुपये किलो में बिक रही इस दाल की कीमत 151 रुपये हो गई है। वहीं, अरहर दाल सूरजमुखी के दाम 154 से 149 रुपये किलो हो गए हैं। छिलके वाली अरहर दाल 11 रुपये किलो तक सस्ती हुई है। यह भी पढ़ें