ये भी पढ़ें- इस बारिश में भीगने से बचें, तबीयत खराब हुई तो हो सकता है कोविड अटैक, जानें डॉक्टर की सलाह ब्लू अलर्ट जारी- मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (IMD Lucknow) में पूर्वी यूपी (Rain in Western UP) के लिए ब्लू अलर्ट (Blue Alert) जारी किया है। यहां के कई जिलों में 27-29 मई तक गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। ब्लू अलर्ट तभी जारी होता है, जब लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना हो। यह चेतावनी चक्रवात यास के मद्देनजर जारी की गई है, जो तेज हो गया है और देश के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। चक्रवात का प्रभाव पूर्वी भारतीय राज्यों झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में महसूस किया जाएगा। यूपी के गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में भी चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पूर्व प्रोफेसर और जलवायु वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडे के अनुसार, चक्रवात से प्रभावित राज्यों के कई क्षेत्रों में तेज हवा और बारिश हो सकती है।