यह ट्रेन कैंसिल शालीमार प्रस्थान करने वाली 05021 शालीमार गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। हावड़ा से 26 मई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन 02333 हावड़ा प्रयागराज रामबाग स्पेशल निरस्त रहेगी। कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल स्पेशल ट्रेन 05049, ट्रेन संख्या 05050 गोरखपुर-कोलकाता, सियालदह-बलिया ट्रेन 03105, बलिया-सियालदह स्पेशल ट्रेन 03106 ट्रेन 26 मई से रद्द रहेगी।
तबाही मचा सकता है ‘यास’ चक्रवात यास तेजी से ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी है। खराब मौसम के चलते यूपी में एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स स्थगित कर दी गई हैं। इनमें बाबातपुर एयरपोर्ट, पटना एयरपोर्ट और गोरखपुर से चलने वाली डोमेस्टिक फ्लाइट शामिल है। वहीं, रेलवे ने यूपी की अधिकतर ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है।