लखनऊ

UP Weather today: चक्रवाती तूफान ने बिजनौर में मचाई तबाही, लखनऊ में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

UP Weather today: तूफान बिपरजॉय का असर पूरी तरह से यूपी में भी दिखने लगा है। लखनऊ में आधे घंटे से जोरदार बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान ने बिजनौर में तबाही मचा के रखा है। सुबह से ही आगरा, कानपुर, मथुरा और बरेली में बारिश हो रही है।

लखनऊJun 20, 2023 / 04:51 pm

Upendra Singh

तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
सोमवार की बात करें तो साइक्लोन के चलते बिजनौर में आंधी-तूफान आया। तेज हवा से कई दुकानों के टीन शेड उड़ गए। यही नहीं, बिजली खंभे और दर्जनों पेड़ उखड़ गए। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। कुशीनगर का न्यूनतम तापमान यूपी में सबसे कम 26.8°C रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर भारत में दिखने लगा बिपरजॉय का असर
अरब सागर से उठे बिपरजॉय चक्रवात का असर अब उत्तर भारत पर दिखने लगा है। इसके कारण गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी से शुरू होने वाली मानसूनी हवाओं का असर बिहार में दिखने लगेगा। इसके बाद प्रदेश में भी मानसून दस्तक दे सकता है। आने वाले सप्ताह में बारिश गर्मी की तपिश को कम करेगी।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार, मंगलवार को चक्रवात के असर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर के आसपास के जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और छिटपुट बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में ताप लहर जारी रहेगी। बुधवार से लू से राहत मिलेगी।

इन जिलों में लू की चेतावनी जारी
गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र में मंगलवार को दिन का तापमान अधिक बढ़ने से दोपहर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत लू से बचाव के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather today: चक्रवाती तूफान ने बिजनौर में मचाई तबाही, लखनऊ में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.