वहीं, यूपी की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक इस चक्रवाती तूफान का असर भी पड़ेगा। सोमवार की सुबह से प्रदेश के जिलों में बरसात होती रही जो देर रात तक जारी रही। राजधानी लखनऊ में लगातार 14 घंटे तक बरसात ने दिसंबर के महीने में ठंड में अचानक इजाफा कर दिया। लोग घरों में दुबक गए और सोमवार का दिन होने के कारण लोगों का कामकाज भी प्रभावित हुआ।
हांलाकि मौसम विभाग की तरफ से कोई एलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन बिहार झारखंड के बाद उत्तरी भारत में इस चक्रवाती तूफान मिचौंग का सर्वाधिक असर पूर्वी यूपी में देखने में आ सकता है। सोमवार की सुबह शुरू हुई बरसात अभी कई जिलों में जारी है। आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम के खराब रहने की आशंका प्रगट किया जा रहा है। इस दौरान ठंड भी तेजी से बढ़ेगी। पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, महाराजगंज, गाजीपुर, बलिया, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद आदि जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखने की आशंका प्रगट की जा रही है।