अधिकारी ने दी जानकारी नोएडा के साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर दूल्हे का विज्ञापन देकर महिलाओं को ठगने के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे मामलों में नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराधी किसी खूबसूरत युवक की फोटो का प्रयोग कर विज्ञापन देते हैं। जिसके बाद वह महिला से बातचीत शुरू करते हैं बात आगे बढ़ती है तो किसी न किसी बहाने से पैसे की डिमांड कर ठगी करते हैं।
उम्र दराज व अकेली महिलाओं को बनाते हैं शिकार साइबर अपराधी खासकर उन महिलाओं को निशाना बनाते हैं उनकी उम्र अधिक होती है या फिर वह अकेले रहती है। शायबर अपराधी शादी के नाम पर पहले महिलाओं को विश्वास में लेते हैं उसके बाद बीमारी, सड़क दुर्घटना जैसे बहाने करके महिलाओं से पैसे एठ लेते हैं। साइबर अपराधी जानबूझकर उन महिलाओं को निशाना बनाते हैं जिनकी शादी में अड़चन होती है या फिर वह अकेलेपन का शिकार होते हैं। ऐसी महिलाओं को ठगना आसान होता है और साइबर अपराधी इन्हें अपना शिकार बनाते हैं।
नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी इस तरह के मामले सामने आने के बाद नोएडा पुलिस में एडवाइजरी जारी की है कि अखबार व सोशल मीडिया पर दूल्हे के के संबंध में दिए जाने वाले विज्ञापनों का क्रॉस चेक जरूर कर लें। जांच पड़ताल करके के बाद भी आर्थिक लेनदेन करें।