यात्री के पास सोने चार बिस्किट थे। जिन्हें उसने काले रंग के सेलो टेप और कार्बन पेपर में लपेट रखा था। इतना ही नहीं उसने सोने के बिस्किटों को एक फोनोवोक्स सिंगल फेज ऑटो ट्रांसफार्मर में छिपा दिया था। ट्रांसफार्मर को कंबल में लपेटकर एक कार्टन रखा, जिसे दूसरे कार्टन के भीतर छिपा दिया था। बावजूद कस्टम विभाग की नजरों से नहीं बच सका।
यह भी पढ़ें
सोने की तस्करी का केंद्र बना लखनऊ, अजीबो-गरीब तरीके से लाते हैं सोना, छह माह में पकड़ा गया 50 करोड़ से अधिक का सोना
इन्होंने पकड़ा सोना
कस्टम आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। कस्टम अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ल व विमल कुमार श्रीवास्तव और निरीक्षक अमित कुमार वर्मा, के सी एम त्रिपाठी, नीलम सिन्हा और राजीव कुमार श्रीवास्तव की टीम ने यह सोना पकड़ा।