होली पर सनातन महासभा ने की माँ गोमती महाआरती
•Mar 09, 2023 / 07:38 am•
Ritesh Singh
होली पर्व के अवसर पर राधा कृष्ण संग फूलों से होली खेली गई।
हरिद्वार की तर्ज पर माता गोमती की आरती की गई।
गोमती घाट पर 1008 दीपक जलाए गए।
झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन हुआ
स्थानीय कलाकारों ने कत्थक की मनमोहक प्रस्तुति दी।
Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / 1008 दीपों से रोशन हुआ घाट, खेली गई फूलों की होली