लखनऊ

Cultural Heritage: देवी-देवताओं और ऋषियों के नाम पर बनेंगे अनोखे थाने

Cultural Heritage: महाकुंभ 2025 के दौरान मेला क्षेत्र में 56 अस्थाई थाने और 155 पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। इनका नाम देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों और महापुरुषों पर रखा जाएगा। यह पहल सनातन संस्कृति के प्रचार और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। 

लखनऊDec 05, 2024 / 07:30 am

Ritesh Singh

Mahakumbh 2025

Cultural Heritage: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा, जो धार्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहलुओं का बड़ा प्रदर्शन करेगा। इस बार मेला क्षेत्र में 56 थाने और 155 पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। इन थानों के नाम देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों और महापुरुषों पर रखे जाएंगे, जिससे सनातन संस्कृति का संदेश व्यापक रूप से पहुंचेगा। #PrayagrajKumbh
यह भी पढ़ें

Green Mahakumbh: ई-रिक्शा और ई-ऑटो से सुगम यात्रा, ऐप से होगी बुकिंग

सुरक्षा और तकनीकी सुविधाएं

सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में महिला थाने, जल पुलिस और साइबर थाने भी बनाए जाएंगे। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए मानव तस्करी विरोधी इकाइयां (AHTU) सक्रिय रहेंगी। करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तकनीकी नवाचारों का भी सहारा लिया जा रहा है, जैसे कि मेला ऐप और वेबसाइट लॉन्च की गई हैं, जो आगंतुकों को सुविधाओं की जानकारी देंगी।
यह भी पढ़ें

MahaKumbh 2025: वर्ल्ड-क्लास टेंट सिटी में मिलेगा फाइव स्टार होटल जैसा अनुभव 

धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक समरसता #CulturalHeritage

महाकुंभ में जूना अखाड़े की एक अनूठी पहल भी देखने को मिलेगी, जहां दलित और आदिवासी साधुओं का पट्टाभिषेक किया जाएगा। इस कदम से समाज में समरसता बढ़ाने और वंचित वर्गों को सनातन धर्म के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Cultural Heritage: देवी-देवताओं और ऋषियों के नाम पर बनेंगे अनोखे थाने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.