मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए बनाया कार्टून मुनव्वर राणा ने कहा, ”किसी की भी जान लेना ठीक नहीं है। यहां तक कि परिंदे की भी नहीं। आप भगवान का कार्टून बनाइए, लेकिन ऐसा नहीं करते हैं। वे मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाते हैं। किसी भी धर्म के देवी-देवताओं का अगर कार्टून बनाया जाता है तो मुझे भी बुरा लगेगा क्योंकि मैं भी इंसान हूं और हिंदुस्तानी हूं।”
फ्रांस हिंसा को नहीं कहा जायज फ्रांस हिंसा को लेकर मुनव्वर राणा के बयान के बाद लोगों में रोष है। लोग मुनव्वर राणा के विवादित बयान की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच अपने बयान पर सफाई देते हुए मुणव्वर राणा ने कहा है कि उन्होंने फ्रांस हिंसा को जायज नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बात के दूसरे मतलब निकाले जा रहे हैं। मकबूल फिदा हुसैन को देश छोड़कर इसलिए भागना पड़ा क्योंकि उन्होंने हिंदू मजहब से छेड़छाड़ की थी। नतीजे के तौर पर अपनी जान बचाकर देश छोड़ नहीं भागते तो उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती। वो यहां से चले और 90 साल के बूढ़े आदमी को गैर मुल्क में दम तोड़ा।