scriptCrime News:बेटों ने पिता का कत्ल कर फूंक डाली लाश, राख और हड्डियां बरामद | Crime News: Sons murdered their father and burnt his body, ashes and bones recovered | Patrika News
लखनऊ

Crime News:बेटों ने पिता का कत्ल कर फूंक डाली लाश, राख और हड्डियां बरामद

Crime News:दो बेटों ने निर्ममता से पिता का कत्ल कर लाश फूंक डाली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच जली हुई हड्डियां और राख को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। दोनों आरोपी बेटे गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

लखनऊDec 06, 2024 / 08:03 am

Naveen Bhatt

In Rudraprayag, Uttarakhand, two sons killed their father and burnt his body

दो बेटों ने पिता की हत्या के बाद शव फूंक डाला

Crime News:बेटों ने निर्मम तरीके से पिता की हत्या के बाद शव को फूंक डाला। ये घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी के निकट त्रिवेणी घाट पर बेडुला गांव में घटी है। बताया जा रहा है कि बेडुला निवासी बलवीर सिंह राणा चाय का खोखा चलाते थे। वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत भी निकालते थे। तीन दिन पहले महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ किसी बात को लेकर बलवीर सिंह का विवाद हो गया था। इसी बीच ग्राम प्रहरी ने पुलिस को सूचना दी कि त्रिवेणी घाट पर दो लोग मिलकर अपने पिता का कत्ल कर शव फूंक रहे हैं। हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए वह लोग शव को जला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक शव पूरी तरह जल चुका था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खून, मिट्टी और राख के सैंपल लिए

रुद्रप्रयाग में पिता की हत्या और शव फूंकने की वारदात सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। एसआई कुलदीप पंत के मुताबिक जहां हत्या हुई वहां से खून और मिट्टी के सैंपल लिए गए हैं। जहां शव जलाया गया, वहां से हड्डी-राख बरामद की गई है। सीओ प्रबोध घिल्डियाल के मुताबिक घटना बुधवार रात की है। आरोपी बेटे 30 वर्षीय अमित राणा व 22 वर्षीय मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत हत्या और भारतीय न्याय संहिता की धारा 238 के तहत साक्ष्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- IMD Warning: इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर, भारी बर्फबारी की चेतावनी

पारिवारिक नफरत में की हत्या

हत्याकांड के बाद पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस को न शव मिला और न पर्याप्त सबूत मिले। घटना के पीछे पारिवारिक नफरत कारण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बलवीर सिंह राणा का अपने गांव से कई वर्षों से ज्यादा लेना देना नहीं था और वह गांव से दूर त्रिवेणी घाट के पास सड़क किनारे अकेले ही रह रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी वर्ष 2013 में ही अन्यत्र चली गई। जबकि बड़ा बेटा अमित महाराष्ट्र में रहते थे। जबकि छोटो बेटा मनीष कुछ समय गांव में थे और इसके बाद कहीं बाहर चले गए किंतु बीते एक साल से वे घर में ही थे।

Hindi News / Lucknow / Crime News:बेटों ने पिता का कत्ल कर फूंक डाली लाश, राख और हड्डियां बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो