पत्नी की लाश देख सहम उठे लीलाधर
मृतका के पति लीलाधर ने अपने बेटे गोकुल के खिलाफ दन्या थाने में मुकदमा लिखवाया है। लीलाधर के मुताबिक शनिवार को उनके बेटे गोकुल ने बीड़ी खरीदने के लिए रुपये की डिमांड करते हुए उनके साथ भी मारपीट की थी। मारपीट के बाद गोकुल ने पिता को घर से भगा दिया था। देर शाम वह घर लौटे तो कमरे में पत्नी का शव देख उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके बाद तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे। ये भी पढ़ें-Rain alert:आज से बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, बिजली कड़कने की भी संभावना