लखनऊ

योगी आदित्यनाथ से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, सीएम लिखे -मिस्टर 360°

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुलाकात की है।

लखनऊJan 30, 2023 / 04:01 pm

Adarsh Shivam

सूर्यकुमार यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी इस मुलाकात की तस्‍वीरें ट्विटर पर शेयर की है। मुख्यमंत्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सरकारी आवास, लखनऊ में युवा और ऊर्जावान स्काई मिस्टर 360° के साथ।”
दोनों देशों के कप्‍तानों से मुलाकात किए सीएम योगी
सीएम योगी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुब्‍बारे उड़ाकर मैच का उद्धाटन किए थे। सीएम ने दोनों देशों के कप्‍तानों से मुलाकात भी की थी।
यह भी पढ़ें

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अपर्णा यादव का पलटवार, वो खुद के चरित्र को दिखा रहे

सीएम योगी स्टेडियम पहुंचकर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया था। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की थी। तस्वीर में मुख्यमंत्री कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ हैं। उन्होंने लिखा, “हार्दिक बधाई” तस्वीर में पांड्या और सीएम योगी के अलावा राजीव शुक्ला भी हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली। भारत ने न्‍यूजीलैंड को 6 विकेट से हाराया था।

Hindi News / Lucknow / योगी आदित्यनाथ से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, सीएम लिखे -मिस्टर 360°

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.