1 मार्च से प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले टीकाकरण के लिए आम आदमी को 500 रुपए चुकाने पड़ेगे। इसमें 300 रुपए टीके की कीमत तो 200 रुपए सुविधा शुल्क शामिल है। लाभार्थी को कोरोना की दो खुराके लगाई जाएंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट जारी कर चुका है। लखनऊ के करीब 140 प्राइवेट अस्पताल व क्लीनिक इसमें शामिल हैं। मार्च से टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों को भी सरकार अस्पतालों से निःशुल्क टीका लगाया जाना है, हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।