मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी निरंतर सजग व सतर्क रहकर अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें। कोविड-19 सम्बंधी किसी भी काम में शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का पूरा ध्यान रखा जाए। मेडिकल किट उपलब्ध कराने में विलम्ब अक्षम्य है। अगले तीन दिनों में प्रदेश के 100 फीसदी होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध करा दिया जाए। साथ ही नॉन कोविड मरीजों को भी टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा मिले।