काउंसिलिंग से पहले जमा करनी पड़ेगी 700 रु की फीस
लखनऊ विश्व विद्यालय में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कराने आने वालों के लिए 700 रु की फीस जमा करनी होगी। यदि किन्हीं कारणो से आपको एडमिशन नहीं हो पाता है तो, 500 रु वापस मिल जाएंगे। ये काउंसिलिंग 16 से 18 सितंबर तक होगी। फार्म भरते समय जो लॉगिन दिया गया है उसी से काउंसिलिंग का रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। काउंसिलिंग में पसंद के अनुसार विषय और वैकल्पिक विषय भरने होंगे।
लखनऊ विश्व विद्यालय में एडमिशन के लिए काउंसलिंग कराने आने वालों के लिए 700 रु की फीस जमा करनी होगी। यदि किन्हीं कारणो से आपको एडमिशन नहीं हो पाता है तो, 500 रु वापस मिल जाएंगे। ये काउंसिलिंग 16 से 18 सितंबर तक होगी। फार्म भरते समय जो लॉगिन दिया गया है उसी से काउंसिलिंग का रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। काउंसिलिंग में पसंद के अनुसार विषय और वैकल्पिक विषय भरने होंगे।
यह भी पढे: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश: लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या समेत 40 जिलों में में पानी, लिस्ट जारी Subject Selection During Counseling स्टूडेंट को विश्वविद्यालय अथवा उससे जुड़े हुए महाविद्यालय को भी पहले ही सिलैक्ट करना होगा। इसके बाद मेजर एक विषय में कम से कम तीन विकल्प (बीए एवं बीएससी के लिए), मेजर दो विषय में कम से कम 3 विकल्प और माइनर विषय में कम से कम 6 विकल्प (बीए, बीएससी के लिए) पर टिक करना होगा।