scriptकोरोना से जंग में अगर आप भी देना चाहते हैं कोई सहयोग, तो पत्रिका को बताएं, आपकी सहयोग राशि को हम करेंगे प्रकाशित | Coronavirus patients help from MLA and MP fund | Patrika News
लखनऊ

कोरोना से जंग में अगर आप भी देना चाहते हैं कोई सहयोग, तो पत्रिका को बताएं, आपकी सहयोग राशि को हम करेंगे प्रकाशित

कोरोना से लड़ने के लिए संसद-विधायक निधि से सांसद-विधायक दान दे रहे धन, जानिए किन सांसदों और विधायकों ने की मदद…

लखनऊMar 24, 2020 / 02:18 pm

नितिन श्रीवास्तव

कोरोना से जंग में अगर आप भी देना चाहते हैं कोई सहयोग, तो पत्रिका को बताएं, आपकी सहयोग राशि को हम करेंगे प्रकाशित

कोरोना से जंग में अगर आप भी देना चाहते हैं कोई सहयोग, तो पत्रिका को बताएं, आपकी सहयोग राशि को हम करेंगे प्रकाशित

लखनऊ. देश में कोराना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जनता को उम्मीद थी कि नेता, कारोबारी और एनजीओ समेत तमाम क्षेत्र से लोग इस बीमारी से निपटने में मदद के लिए आगे आएंगे। जिसकी शुरुआत भी हो गई। कोरोना संकट से निपटने में लगी यूपी सरकार की मदद को कई सांसद, एमएलसी और संगठन सामने आने लगे हैं। सबसे पहले मदद के सिए जो हाथ आगे आया वह है अम्बेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे का। जिन्होंने अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपये देने की पेशकश की। रितेश पांडे के अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपना एक महीने का वेतन और अपनी निधि से एक करोड़ रुपए दिये। मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने 25 लाख, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने 20 लाख और कांग्रेस विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने भी अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए दिये। इसके अलावा संतकबीरनगर से सपा नेता जयराम पांडे ने जिले की जनता को कोरोना से बचाव के लिए पचास हजार रुपये दिये। आपको बताते हैं उनके बारे में जिन्होंने संकट की इस घड़ी में अपनी मदद के हाथ बढ़ाए हैं…
1. अम्बेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे- 50 लाख

2. लालगंज से सांसद संगीता आजाद- 50 लाख रुपए

3. बस्ती से भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी- 20 लाख

4. मिर्जापुर से अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल- 25 लाख
5. डिप्टी सीएम मौर्या- 1 करोड़

5. हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश- 25 लाख

6. सवायजपुर से विधायक कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू- 10 लाख

7. लालगंज से विधायक आजाद अरिमर्दन- 25 लाख रुपए,
8. चंदौली से विधायक सुशील सिंह- 20 लाख रुपए

9. उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज- 25 लाख

9. सपा एनएलसी राजू यादव- 10 लाख

10. बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’- 25 लाख
11. जौनपुर की जफराबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह- 10 लाख

12. श्रावस्ती से बसपा सांसद शिरूमनी वर्मा- 20 लाख

13. विधायक कपिल देव अग्रवाल- 25 लाख, एक महीने का वेतनॉ
14. जालौन सदर विधायक- अपने पास से 1.25 लाख, विधायक निधि से 5 लाख

15 एटा की अलीगंज से भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर- 10 लाख

16. अमेठी- सपा एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह- 10 लाख
17. कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट,सुलतानपुर- 120 एकड़ भूमि आइसोलेशन के लिए

यह भी पढ़ें

कोरोना से निपटने को जुड़ने लगे हाथ, कोई 50 हजार तो कोई दे रहा 20 लाख, डिप्टी सीएम ने दिए एक करोड़ रुपए

Hindi News / Lucknow / कोरोना से जंग में अगर आप भी देना चाहते हैं कोई सहयोग, तो पत्रिका को बताएं, आपकी सहयोग राशि को हम करेंगे प्रकाशित

ट्रेंडिंग वीडियो