यूपी में कोरोना वायरस से चार की मौत उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में शनिवार को 2,22,428 सैंपल की टेस्टिंग की थी। जिसमें 125415 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से हुई। प्रदेश में कुल नौ करोड़ 46 लाख 51,964 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से मेरठ में एक, प्रयागराज में एक, बुलंदशहर में एक, बदायूं में एक की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें
Coronavirus Update : यूपी में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले महाराजगंज में एक मरीज की मौत दहशत
डरे नहीं, एहतियात बरते – अमित मोहन प्रसाद अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि, यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है, अत: इसके लक्षण दिखने पर सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज कर सकता है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है। अत: इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं। मास्क के प्रयोग जरूरी – सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपनी टीम-9 के संग बैठक में कहा कि, सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
us Update : यूपी में गुरुवार को मिले 3121 नए कोरोनावायरस संक्रमित, 600 गौतमबुद्धनगर और 408 लखनऊ में मिले स्कूल में 16 जनवरी तक पढ़ाई स्थगित कोविड-19 की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के “सभी जनपदों” में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इसके अतिरिक्त, सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हो। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी।