ये भी पढ़ें- यूपीः कोरोना मुक्त घोषित हो चुके इन जिलों में फिर बढ़ने लगा संक्रमण, डेढ़ महीने बाद आए सर्वाधिक केस प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में वैक्सीन वेस्ट का आंकड़ा दस प्रतिशत तक पहुंचा है। ये बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। देश में हम करीब 30 लाख वैक्सीन रोज लगा पाए हैं, इसके लिए इसी रफ्तार को आगे बढ़ाना होगा और वैक्सीन वेस्टेज को रोकना होगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग जारी, ग्रामीण महिलाएं तैयार करेंगी पांच लाख मास्क, इतनी होगी कीमत यूपी में बढ़ रहे मामले- उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले इन दिनों बढ़ते जा रहे हैं। जहां बीते माह कोरोना के सौ से भी कम मामले सामने आ रहे थे, तो वहीं अब यह संख्या बढ़कर 200 पार पहुंच गई है। 16 मार्च को 228 नए केस दर्ज किए गए। यूपी में अब तक कुल 6,05,441 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में 1,838 मामले सक्रिय हैं। अब तक कुल 8,748 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।