ये भी पढ़ें- अपराधी विकास दुबे के 5 साथियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जानें कैसे एक-एक को मारा गया फिर से लागू होंगी पाबंदिया- लखनऊ के जिलाधीकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि राजधानी में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उसे रोकर ने लिए कुछ पाबंदियां बेहद जरूरी हैं। सरकारी और निजी कार्यालयों में दोबारा पचास प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कराई जाएगी। प्रमुख बाजारों अब ऑड-ईवन के फार्मूले से फिर से खोले जा सकते है। मंडियों में भी पुरानी व्यवस्था लागू की जा सकती है। रेस्टोरेंट व फूड स्टॉल पर अब केवल डिलीवरी की सुविधा होगी। किसी को भी कहीं पर खड़े होकर खाने की इजाजत नहीं होगी। रात दस बजे के बाद अब सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों पर सख्ती की जा सकती है। बिना मास्क लगाए व थूकते दिखे लोगों का चालान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- यहां टोल प्लाजा के 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, यात्रियों के लिए टोल हुआ फ्री 32,826 सैंपल की हुई जांच- यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 32,826 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 10,36,106 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। गोंडा, मुरादाबाद, बरेली, मिर्ज़ापुर, वाराणसी और अलीगढ़ में राज्य सरकार की नई आरटी-पीसीआर प्रयोगशालाएं जल्द ही कार्यरत हो जाएंगी।