यूपी में 17801 एक्टिव केस प्रदेश में अब तक कुल 5,43,344 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के 17,801 एक्टिव मामलों में से 7,758 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। यूपी में अब तक कुल 3,29,863 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं और 3,22,105 लोगों ने होम आइसोलेशन में ठीक भी हो चुके है। इसके अलावा प्राइवेट हास्पिटलों में 1835 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अलावा मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
वैक्सीन को लेकर तैयारी पूरी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के संबंध मे सभी तैयारियां की जा रही है। कोल्ड चेन के उपकरणों की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो रही है। केन्द्र सरकार की प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण हो चुका है और जिला स्तरीय प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो चुका है।