scriptयूपी में एक दिन में आए रिकॉर्ड 2712 मरीज, यहां एक साथ हुए 297 संक्रमित | Coronavirus in UP 2712 cases in a day | Patrika News
लखनऊ

यूपी में एक दिन में आए रिकॉर्ड 2712 मरीज, यहां एक साथ हुए 297 संक्रमित

यूपी में शुक्रवार को 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह चौधी बार है जब आंकड़ा दो हजार के पार गया है।

लखनऊJul 24, 2020 / 09:24 pm

Abhishek Gupta

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 49399 पहुंचा, अब तक 1146 की मौत

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 49399 पहुंचा, अब तक 1146 की मौत

लखनऊ. यूपी में शुक्रवार को 2712 नए कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus in UP) मामले सामने आए हैं। यह चौथी बार है जब आंकड़ा दो हजार के पार गया है। इससे पहले 22 जुलाई को 2,308, 19 जुलाई को 2250 जबकि 23 जुलाई को 2,529 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई थी। यूपी स्वास्थ्य प्रमुख सचिव अमित मोहन (Amit Mohan) ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21,711 है। पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 37,712 हो गई है। अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है, इनमें 50 ने शुक्रवार को अपनी जान गवाई है। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 60771 हो गई है।
ये भी पढ़ें- राममंदिर भूमि पूजन रोकने की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा कल्पनाओं पर आधारित है याचिका

लखनऊ बना एपीसेंटर-
लखनऊ में शुक्रवार को 297 नए मरीज आए हैं। यूपी में सर्वाधिक 3,389 एक्टिव केस लखनऊ में ही हैं। एक माह पहले तक लखनऊ में कोरोना के मरीज बामुश्किल ही मिल रहे थे, वहीं अब इस शहर में संक्रमण ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि राजधानी अब धीमे-धीमे एपीसेंटर बनता जा रहा है। जुलाई माह में प्रतिदिन 150 पिछले एक सप्ताह में 250 के औसत से लोगों में कोरोना की पुष्टी हो रही है। लखनऊ के हर इलाके से मरीज सामने आ रहे हैं, वह भी हर एक दिन।
ये भी पढ़ें- अब स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, कहा- जल्द ठीक हो जाऊंगा

यूपी में बढ़े कोविड हेल्प डेस्क-

प्रदेश में अब कोविड हेल्प डेस्क की संख्या बढ़कर 56164 हो गई है, इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 69633 लोगों की पहचान की गई है जिनमें कोई न कोई लक्षण मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सर्विलांस से 33995 इलाकों में 1,33,06,810 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,77,18,224 लोग रहते हैं। गुरुवार को 5-5 सैंपल के 2879 पूल और 10-10 सैंपल के 268 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 2879 पूल में से 481 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई।

Hindi News / Lucknow / यूपी में एक दिन में आए रिकॉर्ड 2712 मरीज, यहां एक साथ हुए 297 संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो