लखनऊ

यूपी में कोरोना की दस्तक से मचा हड़कंप, जारी हुआ अलर्ट, यूपी मंत्री का आया बड़ा बयान

– कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, लोगों में खौफ
– लखनऊ में मिला संदिग्ध मरीज
 

लखनऊMar 03, 2020 / 06:45 pm

Abhishek Gupta

coronavirus

लखनऊ. चीन से होते हुए कोरोना वायरस अब यूपी के आगरा पहुंच गया है। छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने से प्रदेश भर में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मरीजों की पुष्टि करते हुए यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वायरस के चलते प्रत्येक जिला चिकित्सालय में बेड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में तमाम उपकरण तैयार रखने के लिए कहा है। वहीं दुबई से लौटे एक कारोबारी को लखनऊ एयरपोर्ट पर संदिग्ध पाया गया है, जहां से आनन-फानन उसे लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। एहतियातन लखनऊ एयरपोर्ट पर थर्मल चेकिंग के जरिए चीन से आने वाले मरीजों की लगातार जांच भी की जा रही है। 24 घंटे चिकित्सकों की टीम तैनात एयरपोर्ट पर तैनात है। अकेले लखनऊ में कुल 71 बेड भी विभिन्न अस्पतालों में सुरक्षित रखे गए हैं। यही व्यवस्था अन्य एयरपोर्ट पर भी की गई है। भारत में इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। कोरोना वायरस के दो मामले सोमवार को पाए गए, जिनमें एक दिल्ली व दूसरा मामला तेलंगाना में पाया गया।
ये भी पढ़ें- कथावाचक देवकीनंदन समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छेड़छाड़ व मारपीट के लगे गंभीर आरोप

लखनऊ के अस्पताल में शिफ्ट
दुबई से राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री को संदिग्ध पाए जाने पर उसे सीधे लखनऊ के आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया। उसका नाम रुखसार खान है और वह फैजाबाद के रुदौली तहसील का रहने वाला है। वह नौकरी के सिलसिले में फरवरी में दुबई गया था। वापसी में जांच टीम ने एयरपोर्ट पर जांच करने पर रुखसार में कोरोनावायरस के लक्षण पाए। लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी का कहना है कि युवक में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। आइसोलेशन वार्ड में पूरी जांच व निगरानी की जा रही है। जांच की रिपोर्ट देर शाम तक आ जाएगी।
आगरा में छ मरीज पॉजीटिव-

ताजनगरी में एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। सोमवार को एक ही परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, सभी को दिल्ली रेफर कर दिया गया गया है। जानकारी के मुताबिक आगरा के जूता कारोबारी दो भाई दिल्ली के एक रिश्तेदार के साथ इटली की यात्रा से 25 फरवरी को लौटे थे। रविवार को दिल्ली निवासी रिश्तेदार में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। इसकी जानकारी होने पर आगरा के दोनों जूता कारोबारी भाई अपने परिवार के साथ सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे। इस पर एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायलॉजी विभाग की टीम ने नमूने लिए। जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसके वर्मा के मुताबिक सोमवार को एक परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए। जांच में छह लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इन सभी को दिल्ली रेफर किया गया है। कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग हाईअलर्ट पर है। एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ रैपिड रिस्पांस टीम बना दी गई है।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सीएए हिंसा के 22 प्रदर्शनकारियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा

जय प्रताप सिंह का बयान-

आगरा के एक ही परिवार में छह लोगों में कोरोना की पुष्टि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ही की। उन्होंने कहा है कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोग आगरा के हैं, उन्हें दिल्ली की सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं संक्रमित परिवार के 23 लोगों के सैंपल को भी पुणे जांच के लिए भेजा गया है। एयरपोर्ट और नेपाल के रास्तों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। आगरा के जिस परिवार में कोरोना पाया गया उसको केंद्र सरकार के आग्रह पर सफदरगंज अस्पताल शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी में कोरोना की दस्तक से मचा हड़कंप, जारी हुआ अलर्ट, यूपी मंत्री का आया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.