वित्त विभाग में फूटा कोरोना बम, विशेष सचिव सहित दर्जनों कर्मचारी कोरोना संक्रमित
वित्त विभाग में फूटा कोरोना बम
मंगलवार को यूपी वित्त विभाग में कोरोना बम फूटा है। सबसे ज्यादा प्रभावित विभाग का अनुभाग ई-11 हुआ है। वित्त विभाग के विशेष सचिव ओपी द्विवेदी सहित दर्जनों सचिवालयकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उनकी पत्नी और छोटा बेटा क्षितिज द्विवेदी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। क्षितिज 2018 बैच के पीसीएस अफसर हैं। प्रभावित अनुभागों को सील किया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 1368 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई, जबकि 299 मरीज डिस्चार्ज हुए। इससे पहले 1446 नए मरीज मिले थे।
योगी सरकार में शहरी एवं आवास नियोजन राज्यमंत्री व जौनपुर से विधायक गिरीश चंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद वह लखनऊ स्थित अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हो गये हैं। इस संदर्भ में राज्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्राथमिक लक्षणों के बीच कोरोना जांच कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मुझसे मुलाकात किये या किसी तरह सम्पर्क में आये हैं उन सभी लोगों से आग्रह है कि अपनी जांच अवश्य करा लें तथा 14 दिनों के लिए होम क्वारन्टीन अवश्य हो जाएं।