बाहर से मांग आना बंद चैंबर आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं बीएन डायर्स प्रोसेसिंग हाउस के एमडी विष्णु प्रसाद अजित सरिया का कहना है पहले माल की आपूर्ति दूसरे राज्यों में बड़े पैमाने पर होती थी लेकिन जब से कोरोना की दूसरी लहर आयी है, बाहर से मांग आनी लगभग बंद हो गई है। फैक्ट्री में मजदूरों की संख्या घटकर एक तिहाई हो गई है। संक्रमण के डर से छटनी करनी पड़ती है। पंजाब व राजस्थान में ज्यादातर माल भेजा जाता था, वहां से मांग नहीं आ रही है, जिससे जो भी उत्पाद तैयार हो रहा है, उसे डंप करना पड़ रहा है। यही स्थिति रही तो आगे चलकर कुछ दिनों के लिए फैक्ट्री बंद करनी पड़ सकती है। इस बारे में गुरुवार छह मई को फैसला लिया जाएगा।