ये भी पढ़ें- कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, विधायक, जिलाध्यक्ष, नेता का हुआ निधन, वीकेंड लॉकडाउन शुरू प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है जिसके माध्यम से अस्पतालों को कब, कहां, कितनी ऑक्सीजन जा रही है, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम योगी के निर्देश पर डॉक्टर द्वारा मरीज के लिए दी गई पर्ची को प्रस्तुत करने पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाए, जिससे घर पर रह रहे लोगों को ज्यादा परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें- कानपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 476 की अंत्येष्टि, सूर्यास्त के बाद चिता न जलाने की भी टूटी परंपरा रेल से पहुंची ऑक्सीजन, सीएम ने कहा धन्यवाद-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय रेल को देश की ‘लाइफ लाइन’ कहा गया है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज वाराणसी तथा लखनऊ पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन रक्षण हेतु इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री जी तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल का हार्दिक आभार।