scriptराजधानी में 24 प्राइवेट हॉस्पिटल और निजी पैथोलॉजी में होगा कोविड टेस्ट, सूची जारी | corona test in 24 private hospitals and labs list released | Patrika News
लखनऊ

राजधानी में 24 प्राइवेट हॉस्पिटल और निजी पैथोलॉजी में होगा कोविड टेस्ट, सूची जारी

– Private Hospitls Pathology Labs List
– राजधानी लखनऊ के 24 प्राइवेट अस्पताल और लैब में जांच के लिए लिस्ट जारी
– सूची जारी करने के साथ ही कीमत भी तय

लखनऊApr 24, 2021 / 02:38 pm

Karishma Lalwani

राजधानी में 24 प्राइवेट हॉस्पिटल और निजी पैथोलॉजी में होगा कोविड टेस्ट, सूची जारी

राजधानी में 24 प्राइवेट हॉस्पिटल और निजी पैथोलॉजी में होगा कोविड टेस्ट, सूची जारी

लखनऊ. Private Hospitls Pathology Labs List. ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही राजधानी लखनऊ को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। जिले के 24 प्राइवेट अस्पताल और लैब में भी अब कोरोना की जांच होगी। इसकी सूची जारी कर दी गई है। लखनऊ की प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने प्रमुख 24 अस्पतालों और निजी लैब को कोविड जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। इन सभी संस्थानों में लोग जाकर जांच करा सकते हैं। सूची जारी करने के साथ ही कीमत भी तय की गई है। घर पर जांच कराने वालों को 900 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अस्पताल आकर जांच कराने वालों को 700 रुपये से अधिक का शुल्क नहीं देना होगा।
राजधानी में 24 प्राइवेट हॉस्पिटल और निजी पैथोलॉजी में होगा कोविड टेस्ट, सूची जारी
इनसेट

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिये बढ़ाई जा रही सप्लाई

रेलवे ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रही है। वहीं, गाड़ियों को आने में देर ना हो, इसके लिए सरकार ग्रीन कॉरिडोर भी बना रही है। शुक्रवार को पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच झारखंड के बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंच गया। झारखंड के बोकारो से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर तीन ऑक्सीजन टैंकर लोड थे। इसमें से एक टैंकर वाराणसी में उतरा और बाकी दो लखनऊ के लिए रवाना हो गया। इससे पहले गुरुवार की सुबह वाराणसी के रामनगर इंड्रस्ट्रीयल एरिया में स्थित मेडिटेक प्लांट में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म होने के कारण प्लांट बंद हुआ था। प्लांट बंद होने के कारण कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की चेन ब्रेक हुई थी। शुक्रवार शाम तक लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर की कमी को पूरा किया गया। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने मुताबिक लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के वाराणसी पहुंचने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट फिर से शुरू किया गया है।
दूसरी खेप भी जल्द

बुधवार को रेलवे की तरफ से कहा गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अपील के बाद दूसरी ऑक्सीजन एक्प्रेस चलाई जाएगी। इससे पहले रविवार को इंडियन रेलवे ने ऐलान किया था कि देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप भी जल्द पहुंचेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80uct6

Hindi News / Lucknow / राजधानी में 24 प्राइवेट हॉस्पिटल और निजी पैथोलॉजी में होगा कोविड टेस्ट, सूची जारी

ट्रेंडिंग वीडियो