अलीगंज के कंटेनमेंट जोन पहुंची प्रभारी डीएम ने यहां के मकानों को देखा तो कुछ मकान बांस-बल्लियों से सील नजर आने पर नाराजगी जताई। तुरंत नगर निगम से उसको हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा घर को सील करने की जरूरत नहीं है। निगरानी करने वाली समितियों का एक विशाल नेटवर्क पहले से तैयार है। इसके अलावा उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों को घर के बाहर से देखा। निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन के मरीजों की समय से निगरानी करें ताकि किसी को तत्काल मदद की जरूरत हो तो उसे समय से उपचार दिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मरीजों को समय से दवा मिले।
तीन लाख किट मंगवाए प्रभारी डीएम ने कहा कि संक्रमित मरीजों को दवा किट समय से पहुंचाने की मजबूत व्यवस्था बनाई गई है। शनिवार से दवा बांटने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। तीन लाख किट दो दिन पहले और शनिवार को 50 हजार दवाओं की किट मंगवाए गए हैं। इसके अलावा कई बड़ी फार्मा कंपनियां भी दवाओं के किट उपलब्ध कराएंगी।