लखनऊ

Corona Virus- संक्रमित के घर नहीं होंगे सील, जानिये क्या है नया आदेश

Corona Positive व्यक्ति के घरों को सील करने को लेकर नया आदेश

लखनऊApr 25, 2021 / 01:19 pm

Karishma Lalwani

कोरोना संक्रमित के घर नहीं होंगे सील, जानिये क्या है नया आदेश

लखनऊ. Corona virus . घर में अगर एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाता है, तो पूरा घर सील कर दिया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कोरोना संक्रमित के घर अब सील नहीं होंगे। प्रभारी डीएम रौशन जैकब ने राजधानी लखनऊ के अलीगंज कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों का एक विशाल नेटवर्क जब तैयार किया गया है तो घर को सील करने की जरूरत नहीं है। निरीक्षण में उनके साथ एसीएम पंचम सत्यम मिश्रा भी थे।
अलीगंज के कंटेनमेंट जोन पहुंची प्रभारी डीएम ने यहां के मकानों को देखा तो कुछ मकान बांस-बल्लियों से सील नजर आने पर नाराजगी जताई। तुरंत नगर निगम से उसको हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा घर को सील करने की जरूरत नहीं है। निगरानी करने वाली समितियों का एक विशाल नेटवर्क पहले से तैयार है। इसके अलावा उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों को घर के बाहर से देखा। निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन के मरीजों की समय से निगरानी करें ताकि किसी को तत्काल मदद की जरूरत हो तो उसे समय से उपचार दिया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मरीजों को समय से दवा मिले।
तीन लाख किट मंगवाए

प्रभारी डीएम ने कहा कि संक्रमित मरीजों को दवा किट समय से पहुंचाने की मजबूत व्यवस्था बनाई गई है। शनिवार से दवा बांटने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। तीन लाख किट दो दिन पहले और शनिवार को 50 हजार दवाओं की किट मंगवाए गए हैं। इसके अलावा कई बड़ी फार्मा कंपनियां भी दवाओं के किट उपलब्ध कराएंगी।
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन पर नजर रखने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया ऑक्सीजन ट्रैकिंग ऐप, प्रदेश के हर अस्पताल ही होगी मॉनिटरिंग

ये भी पढ़ें: वाराणसी में शुरू होगा दरेखु ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के लिए बनाई नीति

Hindi News / Lucknow / Corona Virus- संक्रमित के घर नहीं होंगे सील, जानिये क्या है नया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.