शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कोरोना संबंधी पाबंदियों को हटाने को लेकर जारी आदेश में शादी समारोह को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है, ‘शादी समारोह और अन्य आयोजनों में बंद स्थानों एवं खुले स्थानों में मास्क की अनिवार्यता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियां बरतते हुए पूर्ण क्षमता के साथ लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी।’ साथ ही अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
यूपी के नौ जिले संक्रमण मुक्त बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 51 नए रोगी मिले। अब तक नौ जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिन जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं है उनमें बदायूं, बलरामपुर, हापुड़, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, रामपुर व श्रावस्ती शामिल हैं। उधर 150 मरीज और स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस घटकर 1059 रह गए हैं।
बीते 24 घंटे में 1.25 लाख की जांच गुरुवार को जब यूपी सरकार ने यह फैसला लिया तो लोगों को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में इस वक्त 50 जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 1.25 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 10.63 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच यूपी में की गई है। अभी तक कोरोना से कुल 23,492 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। संक्रमण दर लगातार घट रही है।