केजीएमयू, एसजीपीजीआइ हो फिर एरा और टीएन मिश्र मेडिकल कॉलेज, सभी की चौखट पर उखड़ती सांसों की कतारें हैं। मरीजों से बेड फुल हैं। बरामदों तक में जीवन की भीख मांगती जिंदगियां पसरी हैं। कोई हांफ रहा है तो कोई निस्तेज पड़ा है। कोई अकेले आया है तो किसी को कोई परिजन छोड़ गया है। वेंटिलेटर किसी भी जगह खाली नहीं हैं, फिर भी हर मरीज और उसके परिजन कोविड थ्री लेयर के वार्ड में भर्ती होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू बोले- मौत के मातम में उत्सव मना रही है सरकार
मंदिरों में भी कतारें
नवरात्रि के पहले दिन कुछ साहसी और अति आस्थावान मंदिरों में मातारानी के दर्शनों को पहुंचे। यहां भी कतारें दिखीं। कोरोना से निजात के लिए कुछ मंदिरों मे विशेष पूजा भी की गयी।
संक्रमण की चपेट में लखनऊ समेत पूरा यूपी
उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है, लेकिन दिन पर दिन लखनऊ की हालत भयावह होती जा रही है। रोजाना बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या और मृतकों के आंकड़े डरा रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 5382 नये मामले सामने आये। वहीं, पूरे यूपी में 24 घंटों में 18,021 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूबे में अब तक कुल 9,309 लोग कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं। अब यूपी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 95,980 पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है, लेकिन दिन पर दिन लखनऊ की हालत भयावह होती जा रही है। रोजाना बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या और मृतकों के आंकड़े डरा रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 5382 नये मामले सामने आये। वहीं, पूरे यूपी में 24 घंटों में 18,021 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूबे में अब तक कुल 9,309 लोग कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं। अब यूपी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 95,980 पहुंच गई है।